सीपीआईएम ने बीजेपी शासित नगर निगम शिमला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीपीआईएम का आरोप है कि शिमला शहर में सफाई व्यवस्था के बिगड़ने पर बीजेपी शासित निगम जिम्मेदार है, जिसको लेकर सीपीआईएम ने शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया और जोरदार नारेबाजी की।
सीपीआईएम शिमला शहरी सचिव बलवीर पराशर ने बीजेपी नगर निगम पर आरोप लगाया कि बीजेपी शिमला की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही सैहेब सोसाइटी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। बीजेपी चाहती है कि सैहेब सोसाइटी के अंतर्गत कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए और शिमला की सफाई व्यवस्था का जिम्मा निज़ी हाथों में सौंपा जा सके।
माकपा का दावा है कि शिमला शहर हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा फैला हुआ है और बीजेपी षड्यंत्र रचने में लगी हुई है। शिमला को बीजेपी को कोई परवाह नहीं है लेकिन माकपा पुरजोर तरीक से इसका विरोध करती आई है और करेगी भी।