जिला ऊना के तहत खनन का कहर इतना बढ़ गया है कि उनके द्वारा किये गए खड्डों में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के अनुसार ऊना के गांव बाथू में खनन के लिए निकाले खड्डों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान अश्वनी कुमार पुत्र राम दस निवासी वीनेवाल के रूप में हुई है।
बता दें कि खनन के लिए किए गए खड्डों में बरसात का पानी भर चुका है। जिसमें डूबने के कारण इस युवक की मौत हुई है। शुक्रवार देर शाम को नजदीकी लोगों ने शव को तैरते देखा को पुलिस को सूचित किया गया। लेकिन दुख की बात है यह भी है की मौके ओर पुलिस व खनन विभाग का कोई आला अधिकारी मौजूद न हो पाया। उपरोक्त जानकारी समाचार फर्स्ट आपको अपने सूत्रों के हवाले से दे रहा है। मोके पर पुलिस औऱ खनन विभाग के आला अधिकारियों का ना पहुंचना भी एक दूसरे पहलू की ओर इशारा कर रहा है। बता दें कि पहले भी इन खनन खड्डों की भेंट एक बालक चढ़ चुका है। वो भी बरसात के पानी से हुए जलभराव में डूब गया था ।