शहरी विकास, आवास, विधि, संसदीय कार्य, नगर नियोजन एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के गांव परोला, फागु में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में विकास को गति देने के लिए पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया गया, उसी दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में भी विकास के साथ-साथ पेड़ों की आयु खत्म होने से आज पेड़ पौधों की कमी महसूस की जा रही है। जिसकी भरपाई करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे भी वन महोत्सव में पौधारोपण के लिए स्वैच्छा से आगे आएं और रोपित किए गए पौधे का संरक्षण और संवर्धन भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि भूमि की मजबूती रखने के लिए और आमजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पेड़ पौधों का होना बेहद जरूरी है।