कोरोना काल में जहां हर त्योहार में मायूसी नजर आयी । वहीं राखी के दिन भाई की कलाई सुनी न रहे इसके लिए डाक सेवा ने एक बेहतरीन योगदान दिया है। कोरोना काल मे पोस्टमैन सभी बहनों के लिए वरदान से कम नहीं है । इस बार पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक राखी डाक विभाग के माध्यम से बहनों द्वारा विशेष राखी कवर के माध्यम से स्पीड पोस्ट कर अपने भाइयों को भेजी है । इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि ऊना डाक मंडल में बहनों की भावनाएं राखी के माध्यम से भाईयों तक पहुँचाने के लिए सभी डाकघरों में शनिवार एवं रविवार को विशेष डयूटी लगाई गई थी ।
इन दो दिनों में ऊना डाक मंडल में लगभग 1700 बहनों के सन्देश भाइयों तक पहुंचाये। इसके लिए विशेष प्राइवेट वाहनों का उपयोग कर के डाक को ऊना डाक मंडल के 187 डाकघरों में पहुंचाया गया । रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि सोमवार को भी राखी डाक के वितरण के लिए विशेष इंतजाम किये गए है । डाक विभाग अंतिम समय तक प्रयास करेगा कि सभी बहनों का संदेश अपने भाइयों तक पहुँच सके ।