Follow Us:

मंडी: पिता द्वारा नवजात बच्ची की हत्या से क्षुब्ध नसलोह के लोगों ने नहीं मनाया रक्षाबंधन

बीरबल शर्मा |

मंडी शहर के साथ लगती रेहड़ाधार पर स्थित नसलोह पंचायत में बीते सप्ताह हुई भीवत्स वारदात जिसमें एक पिता ने अपनी एक दिन की बच्ची हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था से क्षुब्ध लोगों ने रक्षा बंधन का त्यौहार न मनाकर इस दिन को बेटी बचाओ के संदेश देने के लिए समर्पित कर दिया। यह पहल सेवानिवृत सीडीपीओ लाल सिंह, वार्ड मैंबर राकेश कुमार, आशा वर्कर इंदिरा कुमारी और अन्य महिलाओं ने मिल कर की।

आज के युग में भी जब सारा देश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को आगे बढ़ा रहा है, देश दुनिया में महिलाएं व बालिकाएं सफलता के झंडे गाड़ रही हैं तो भी शहर के साथ लगते गांव में जिससे कुछ ही दूरी पर आइआइटी जैसे विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान हों, में एक व्यक्ति की दुधमुंही बेटी के साथ की गई भीवत्स वारदात और हत्या से सनसनी पैदा हुई थी। यही कारण रहा कि इस मानसिकता को खत्म करने के इरादे से गांव के लोगों ने रक्षा बंधन के त्यौहार जिसमें एक बहन, मां, बेटी अपने भाई से सुरक्षा का वायदा मांगती है को मनाने की बजाय बेटी को बचाने का संदेश ही दिया गया ताकि ऐसे नासमझ लोगों की मानसिकता को बदला जा सके।

ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस कलंक को धोने के लिए हमें बेटियों को बचाने और पढ़ाने का संकल्प लेना होगा ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने का दुस्साहस न कर सके। इस मौके पर सबने मिल कर बच्ची की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा, उसे श्रद्धांजलि दी और एक रैली भी निकाली। पूर्व सीडीपीओ,वार्ड मैंबर, आशा वर्कर व कुछ बालिकाओं ने अपने विचार भी व्यक्त किए। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी बेटियों के साथ इस कार्यक्रम में षामिल होकर बेटी के महत्व को बताने का संदेष भी दिया।