Follow Us:

प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, मंडी में एक साथ 7 नए मामले पॉजिटिव

पी.चंद, शिमला |

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबीक दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के मामले 2 हजार 831 तक पहुंच गए है औऱ एक्टिव केस 1 हजार 126  तक है। वहीं, आज प्रदेश में 13 नए मामले सामने आए है।

चंबा में 2 औऱ मामले पॉजिटिव पाए गए है।  इनमें से एक 34 वर्षिय व्यक्ति भरमौर की ग्राम पंचायत खणी के लाहल गांव का रहने वाला है, जो कि हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया था। प्राथमिक संपर्क में आने के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। वहीं, दूसरा मामला 13 वर्षीय किशोर छतराडी पंचायत के बौर गांव का रहने वाला है, जो हाल ही में गुजरात से वापस आया था, यहां आने के बाद इसे होम क्वारंटाइन किया गया था।

जिला कुल्लू में 2 मामले पॉजिटिव पाए गए है।  जिनमें में एक युवक औऱ एक महिला कोरोना पॉजिटिन  है। बते दें महिला मणिकर्ण क्षेत्र की रहने वाली है। युवक सैंज घाटी का रहने वाला है। दोनों को आयुर्वेदिक अस्पताल स्थित केविड केयर सेंटर में लाया गया है। इन दोनों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ली गई है। जिनमें अभी तक 16 प्राइमरी कॉन्टेक्ट को क्वारंटाइन कर दिया है। 2 मामले सिरमौर जिले के है। तो वहीं, आज मंडी में एक साथ 7 नए मामले सामने आए है।

देखें हर जिले की रिपोर्टः—