Follow Us:

कसौली में बन रहा आलीशान हॉटेल, अनुसूचित जाति के गरीबों पर पड़ रहा भारी

पी.चंद, शिमला |

शिमला में दिल्ली का एक व्यवसायी 118 की अनुमति लेकर कसौली के गांव शिलर में आलीशान हॉटेल बना रहा है। लेकिन इस हॉटेल का निर्माण कार्य अनुसूचित जाति के गरीबों के लिए आफ़त बन गया है। मॉनसून की बरसात से सारा मलबा इस गरीबों के आशियानों तक पहुंच रहा है। जिससे इनके मकानों को ख़तरा उत्पन्न हो गया है। जब ये ग्रामीण हॉटेल मालिक के ख़िलाफ़ बोलते है तो इन्हें धमकियां दी जाती है।

इस मामले की शिकायत डीसी सोलन से लेकर स्थानीय पुलिस थाने में भी की गई है। लेकिन लोगों का कहना है कि इस पर कार्यवाही करने के बजाए उनको ही धमकाया जा रहा है। पांच परिवार इस निर्माण कार्य से परेशान है ये मांग कर रहे हैं कि इस काम को बन्द किया जाए ताकि इनके घरों पर मंडरा रहा ख़तरा कम हो सके।