प्रदेश सरकार ने 2022 तक हिमाचल के हर घर को नल के साथ जोड़ने लक्ष्य रखा है। और इसके लिए सरकार ने हर घर नल योजना चला रखी है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा गांव भी जहां घर तो दूर गांव में भी अभी तक नल नहीं लग पाया है। हम बात कर रहे हैं जलशक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत भाटियां के गांव देहरियां दा लाहड़ की।
यहां के लोगों के लिए सरकार द्वार हैंडपंप तो उपलब्ध करवाया गया है लेकिन नल नहीं। ऐसे में जब कई बार हैंडपंप खराब हो जाता है तो कई-कई दिनों तक लोगों को खड्डों और पुराने जलस्त्रोतों का दूषित पानी पीना पड़ता है। ग्रामीण कई बार विभाग को इस बारे अवगत करवा चुके हैं लेकिन आज तक उनकी समस्या को कोई समाधान नहीं हो पाया।
मंगलवार को एक बार फिर ग्रामीण जिला परिषद सदस्य जगदेव सिंह के नेतृत्व में जलशक्ति विभाा के एसडीओ गुरबख्श धीमान से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या से उन्हें अवगत करवाया। इस दौरान अधिकारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जैसे ही पाइप्स आती हैं तो उक्त प्रभावित परिवारों को नल की सुविधा दे दी जाएगी।