कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राजनीति की भागदौड़ से दूर शिमला की शांत वादियों में छराबड़ा स्थित अपने बंगले में 20 दिन की छुट्टियां काटने आ रही हैं। इसके लिए प्रियंका ने कोविड पास के लिए अप्लाई किया है। साथ ही 3 सप्ताह यानी कि 10 से 30 अगस्त तक शिमला आने का प्रस्ताव रखा है। जिसमें उनके साथ दर्जन भर परिवार के सदस्यों सहित अपने मित्रों के आने के लिए भी इजाज़त मांगी गई है।
बता दें की प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में आने के लिए पंजीकरण की शर्त के साथ 72 घंटे की आईसीएमआर से प्रमाणित लैब से नेगटिव रिपोर्ट या 14 दिन क्वॉरन्टीन की शर्त भी रखी गई है। इस शर्त को पूरा करने के बाद ही प्रियंका शिमला में आ सकेंगी। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ आने वाले सदस्यों में दिल्ली, गुरुग्राम, बैंगलोर और नोएडा के उसके कुछ पारिवारिक मित्र शामिल हैं ।