जिला कांगड़ा में आज एनएसयूआई द्वारा एसडीएम कांगड़ा को एनएफटी संस्थान में की गई अनुचित फीस वृद्धि के विरोध ज्ञापन सोंपा गया। एनएसयूआई का कहना हैं की कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थीयो अविभावको पर आर्थिक बोझ डालना सही नही हैं। कोरोना संकट के चलते विद्यार्थीयो को ऑनलाइन कक्षायों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही हैं।
विद्यार्थियों द्वारा संस्थान के किसी भी और साधन, सम्पत्ति, यंत्र या मशीन आदि का उपयोग नही किय़ा गया हैं। इसलिए विद्यार्थीयो से केवल टीचिंग फीस ही ली जाए क्यूंकि अन्य कोइ भी सुविधा संस्थान द्वारा विद्यार्थीयो को नहीं दी जा रही हैं तो विद्यार्थी उस उपकरण की फीस क्यूं दे जिसका विद्यार्थी ने इस्तेमाल ही नही किय़ा हैं।