Follow Us:

ग्राम पंचायत घरोट ने प्रदेश के समक्ष पेश किया उदाहरण, तैयार किया 81 मीटर लंबा वाहन योग्य पुल

पी.चंद, शिमला |

ग्राम पंचायत शाला के बाद विकास खण्ड गोहर की एक ओर पंचायत ग्राम पंचायत घरोट ने लम्बा पुल बनाने का उदाहरण पेश किया है। ग्राम पंचायत घरोट ने ब्रोखडी खड्ड पर 81 मीटर लम्बा वाहन योग्य पुल तैयार किया है। इस पुल के निर्माण से घरोट पंचायत के  ब्रोखड्डी, धारली ,कोट , धनोड़ ,ठारु, टिककरी इत्यादि गांवों के लगभग 1300 लोगों को मुख्य गोहर – करसोग सड़क से जुड़ने की सुविधा प्राप्त हुई है।

पुल के निर्माण पर कुल 21 लाख रुपये की राशि व्यय हुई है जिसमें से 5 लाख रुपये 14 वें वित्त आयोग से, 5 लाख रुपये मनरेगा से, 6 लाख रुपये योजना मद से और 5 लाख रुपये विकास में जन सहयोग मद के तहत व्यय किये गए हैं। पुल निर्माण का श्रेय पंचायत प्रधान,उप प्रधान और समस्त वार्ड सदस्यों को जाता है।