Follow Us:

चंबा में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ 43 पॉजिटिव मामले आए सामने

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना का कहर लगाता जारी है। प्रदेश में आज एक साथ 56 कोरोना पॉजिटव के मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले 43 मामले जिला चंबा से सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 40 कोरोना संक्रमितों के मामले चंबा के मोहल्‍ला धड़ोग से ही हैं। इसके अलावा मंगला, पुखरी और किलाड़ से एक-एक मामला सामने आया है।

इसके अलावा जिला हमीरपुर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। जिला कुल्लू से 4 और राजधानी शिमला से एक मामला सामने आया है। प्रदेश में आज 54 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इनमें सबसे अधिक सोलन से 42 लोगों ने कोरोना को हराया है। इसके अलावा शिमला से 9 और हमीरपुर में 3 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 हजार 158 हो गई है।

देखें हर जिले की रिपोर्ट