प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। कुल्लू में भी लगातार बाहरी राज्यों से मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कुल्लू पुलिस ने लगातार इस पर सख्ती बरती है। वहीं, कुल्लू के रोपा चेक पोस्ट पर मंडी से रात ढाई बजे 4 पर्यटक आए और यहां पर अधिकारियों को कोरोना की फर्जी रिपोर्ट दिखाकर कुल्लू में प्रवेश करने की कोशिश की। इस पर अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह रिपोर्ट जो यह लेकर आए थे, फर्जी पाई गई। यह रिपोर्ट एसआरएफ और आईडी किसी दूसरी लैब की थी।
इनकी पहचान सागर कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी दिल्ली, 21 वर्षीय पंकज कुमार सरवन पुत्र पूर्ण चंद निवासी दिल्ली, 28 वर्षीय जयचंद पुत्र राम सरण निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, 20 वर्षीय राम विलास पुत्र रघुनंदन निवासी दिल्ली-91 के रूप में हुई है। पुलिस ने भुंतर थाने के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार कर संस्थागत क्वारंटाइन कर लिया है। इसके बाद अब चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी चौकस हो गए हैं।