बिलासपुर नगर परिषद की युवा पार्षद विमला देवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हंसमुख और सबके साथ मिलजुल कर काम करने वाली बिमला देवी की शिमला आईजीएमसी में शनिवार को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर कोई यकिन नहीं कर पा रहा ।
खाद्य मंत्री राजेंद्र गर्ग, विधायक रामलाल ठाकुर, सुभाष ठाकुर , जीतराम कटवाल, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, बीरू राम किशोर, डॉ बाबू राम गौतम, तिलकराज शर्मा, पूर्व सी.पी.एस. राजेश धर्माणी, नगर परिषद अध्यक्षा सोमादेवी , उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, पार्षद नवीन वर्मा, हुसैन अली, राजेन्द्र ठाकुर, तेजस्वी शर्मा, हेम राज ठाकुर, संदीप सांख्यान, अंकुश, आशीष, गौरव शर्मा, नगर सुधार समिति बिलासपुर के अध्यक्ष दिनेश कुमार और समस्त पदाधिकारी, हिम साहित्यकार सभा के अध्यक्ष रतन चंद निझर्र और महासचिव अरूण डोगरा रीतू के अलावा अन्य कई लोगों ने बिमला देवी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है । इन्होंने कहा कि बिमला देवी का इस तरह से अचानक दुनिया से चले जाने से समाज को जो नुकसान हुआ है उसकी कभी पूर्ति नहीं कि जा सकती है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की है।
जानकारी के अनुसार लम्बे समय से बीमार होने के कारण शिमला अस्पताल में एडमिट थी और वहीं इलाज के दौरान उनकी मृत्य हो गयी ।