गुड़िया मामले से जुड़े सूरज की जेल में हत्या मामले में गिरफ्तार शिमला एसपी रहे डीडब्लयू नेगी शनिवार को सस्पेंड हो चुके हैं। अब सोमवार को नेगी फिर कोर्ट में पेश होंगे और कोर्ट सीबीआई के तथ्यों के आधार पर नेगी पर कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि सीबीआई ने सूरज की हत्या मामले में 8 पुलिसवालों के बाद एसपी नेगी को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद नेगी को कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में रहने की सजा दी गई थी। इससे पहले आईजी समेत 8 पुलिस वाले में सीबीआई की कार्रवाई से न्यायिक हिरासत में चल रहे थे।