तकनीकी शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री राम लाल मार्कंडेय ने कहा की तकनीकी शिक्षा बहुत बड़ा विभाग है। इसमें युवाओं के लिए रोजगार से लेकर प्रदेश के विकास की अपार संभावनाएं है। ये सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश में हर बड़ा पूंजीपति एक आईटी को गोद ले ताकि इस क्षेत्र को बढ़ाबा मिल सके। उन्होंने बताया कि शिमला के घन्नाहट्टी में आईटी वोकेशनल सेन्टर बन रहा है। जिसके कार्य में भी तेज़ी लाई जाएगी।
मार्कंडेय ने कहा कि स्पीति बॉर्डर पर चीन ने काफ़ी अंदर तक सड़क बना ली है। ये सड़क वहां के भेड़ पालकों ने देखी है। इस बारे में केन्द्र को भी अवगत करवा दिया गया है। भारत के नेतृत्व और सेनाएं चीन से निपटने के लिए सक्षम हैं इसलिए घबराने को जरूरत नहीं है।