जिला मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से लड़भडोल सांड़ा सड़क मार्ग और लड़भडोल बगोड़ा सड़क मार्ग बाधित रहा। इनमें लड़भडोल के जमथला गांव के पास सड़क पर बड़े-बड़े पथर और पेड़ गिरने से बंद रहा। लड़भडोल के चेलचतरा में सड़क पर मलबा गिरने से करीब 1 घंटे यातायात बाधित रहा जिस कारण इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस वजह से अपने गंतव्य की और जाने वाले कर्मचारियों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल सहायक अभियंता ने बताया कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन को भेजा गया और इन सभी मार्गों को भी बहाल कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग उपमंडल लड़भडोल के अन्तर्गत कुल दस लाख रुपए के करीब नुकसान हुआ है जिसमें लड़भडोल सांड़ा सड़क मार्ग में करीब 60 हजार और लड़भडोल बगोड़ा सड़क मार्ग में 40 हजार रुपए के करीब नुकसान का आंकलन हुआ है।