जिला ऊना उपायुक्त संदीप कुमार की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन संबंधी योजना पर जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक डीआरडीए हॉल में हुई। बैठक में डीसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में 10 हजार नए एफपीओ के गठन को मंजूरी प्रदान की है और इस योजना के तहत जिला ऊना में भी एफपीओ का गठन होना है।
संदीप कुमार ने कहा कि एफपीओ के लिए जागरूकता लाने और अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ का सदस्य बनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि इन संगठनों के माध्यम से किसानों को आय के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। एफपीओ को क्लस्टर के आधार पर बिजनेस के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। समिति ने हरोली में आलू और अंब में आम आधारित क्लस्टर बनाने की सिफारिश की है। बैठक में योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।