जनजातीय जिला किन्नौर में के रिस्पा गांव में मंगलवार रात को चेरंग खड्ड में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। चेरंग खड्ड में आई बाढ़ से रिस्पा सड़क संपर्क मार्ग और आसपास के सेब बगीचे तबाह हो गए हैं। बाढ़ से अक्पा के साथ एनएच-5 पर बना अस्थायी पुल भी बह गया। जिस कारण से पूह उपमंडल की दो दर्जना पंचायतों सहित स्पीति क्षेत्र का संपर्क पूरी दुनिया से कट गया है। एनएच पर भारी वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम गए हैं। हालांकि इस बाढ़ से किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि इस नाले में गत वर्ष भी बादल फटने से बाढ़ आई थी लेकिन उस समय इतना अधिक नुकसान नहीं हुआ था जितना मंगलवार रात को आई बाढ़ से हुआ है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 17 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।