नशा तस्करों के खिलाफ धर्मशाला पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 1.76 किलोग्राम चरस सहित कार सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की कार सवार यह तीनों लोग कुल्लू जिला से संबंध रखते हैं। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे यह चरस की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करना था।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कार में सवार कुछ लोग चरस की खेप लेकर धर्मशाला की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दाड़ी बाईपास पर नाका लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी । इस दौरान पुलिस ने ऑल्टो कार नंबर एचपी 37एफ 5056 को चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी की चेकिंग के दौरान उसमें से 1.76 किलोग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने मौके पर चरस को कब्जे में लेकर कार सवार दंपती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।