जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने जिला के नालागढ़ उपमण्डल में विभिन्न क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन की परिधि से बाहर करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ की रिपोर्ट के आधार पर जारी किए गए हैं।
जिला दण्डाधिकारी ने नालागढ़ उपमण्डल में बसन्ती बाग बद्दी के सम्पूर्ण क्षेत्र, बसन्ती बाग बद्दी में कोविड-19 पाॅजिटिव रोगी के आवास नम्बर 143 एवं 143-ए, सब्जी मण्डी बद्दी तथा बद्दी तहसील की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली (खबरियां) में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी के फेस-3, मैसर्ज यूएसवी कॅम्पनी, डीआईसी बद्दी इकाई का पूरे परिसर (उक्त कम्पनी के सभी कर्मियों को उपायुक्त सोलन के आदेशों की अनुपालना में कम्पनी की आईसोलेशन सुविधा में भेजा दिया गया है), ट्रक यूनियन, बाईपास गुग्गा माड़ी मन्दिर से कैनरा बैंक तक के क्षेत्र में सड़क एवं सभी दुकानों, बद्दी तहसील की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली (खबरियां) के वार्ड नम्बर 03-04, सब्जी मण्डी बद्दी के साथ स्थित क्षेत्र, एचडीएफसी बैंक के समीप बिग-बी परिसर के तीसरे गेट से नई सब्जी मण्डी (मोतिया प्लाजा के समीप) एवं बाईपास तक, बद्दी तहसील के भटोली कलां गांव में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास, बद्दी तहसील के रेहड़ू झिड़िवाला गांव में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास, नालागढ़ तहसील के गांव बैहली, मस्तानपुरा में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास को कन्टेनमेंट जोन की परिधि से बाहर कर दिया है।
इन आदेशों के अनुसार नालागढ़ उपमण्डल में एनआरआई चैक से अमरावती सोसाईटी की सीमा तक हाऊसिंग बोर्ड बद्दी फेस-3 के पूरे क्षेत्र को कवर करते हुए, बद्दी तहसील में शिवालिक नगर, झाड़माजरी, नालागढ़ तहसील के खेड़ा गांव में हंसराज पटवारी की वह कॉलोनी/ आवास जहां कोविड-19 रोगी पाया गया था, आकाश अस्पताल नालागढ़, उप तहसील पंजैहरा के गांव कल्याणपुर, जोघों में कोविड-19 पाॉजिटिव रोगी के आवास, अमरावती अपार्टमैंट बद्दी के समीप कोविडड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास नम्बर-14, बसन्ती बाग बद्दी में आवास संख्या-137, बद्दी तहसील के किश्नपुरा गांव में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी तहसील के कुंजाहल गांव में कोविड-19 पाॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी तहसील के सूरजमाजरा लबाणा, एसबीआई के समीप में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी तहसील के डोगरांवाला गांव, बरोटीवाला में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी के भटोलीकलां गांव में यूनिकैम फैक्टरी के समीप स्थित भवन जहां कोविड-19 पाॅजिटिव रोगी पाया गया था, बद्दी तहसील के थाना गांव में मैसर्ज प्रॉसपैरिटी फारमा और भुड (खोल) गावं में मैसर्ज डॉ. रैड्डी फारमा के पूर्ण परिसर को कन्टेनमेंट जोन की परिधि से बाहर कर दिया गया है।