Follow Us:

प्रदेश में कोरोना के 82 नए मामले, 2 दिन के लिए बंद हुआ पालमपुर बाज़ार

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रदेश में बुधवार शाम तक 82 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चंबा में 24, कांगड़ा 13, कुल्लू में 17, ऊना में 16 औऱ सिरमौर में 10, मंडी में 2 नए मामले आए हैं। साथ ही बुधवार शाम तक प्रदेश में 48 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें चंबा से 18, मंडी से 23, कांगड़ा से 6 और ऊना से 1 मरीज हैं। इन्हें अब 7 दिन के होम क्वारंटीन का पालन करना होगा। वहीं, सोलन में एक साथ 50 नए केस आने की ख़बर भी आ रही है।

वहीं, प्रदेश में कोरोना का एक्टिव आंकड़ा 1 हजार 214 पहुंच गया है, जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 3 हजार 579 हो चुके  हैं जिनमें 2 हजार 321 मरीज ठीक हो चुके हैं। कांगड़ा के पालमपुर शहर को भी 2 दिन के लिए सील कर दिया है। उधर देश में कोरोना का आंकड़ा 23 लाख से पार हो चुका है। मौजूदा वक़्त में 7 लाख के करीब एक्टिव केस चल रहे हैं जबकि 46 हजार 091 लोगों की मौत हो चुकी है।