हिमाचल प्रदेश में यूजीएसी के नियमों के तहत यूनिवर्सिटी में 17 अगस्त से परीक्षाएं शुरू हो रही है। इन परीक्षाओं का छात्र संगठन शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में आने से पहले कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। इसके ख़िलाफ़ एसएफआई ने शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना दिया और शिक्षा निदेशक का पुतला फूंका।
एसएफआई के राज्य सचिव ने बताया कि हिमाचल विवि यूजीएसी की गाइडलाइंस के तहत 17 अगस्त से परीक्षाओं को आयोजित करने जा रही है। जो कि कोविड-19 के नियमों के विपरीत है। इसमें ये भी शर्त रखी गई है कि बाहर से परीक्षा देने आने वाले छात्रों को कोविड-19 की नेगटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। जब अनलॉक-3 चल रहा है तो फ़िर रिपोर्ट की क्या जरूरत है। वैसे भी हिमाचल में निज़ी लैब में टैस्टिंग नही हो रही है।