Follow Us:

गोविंद ठाकुर ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

पी.चंद, शिमला |

शिक्षा और कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर वीरवार को ढालपुर मैदान पहुंचे और 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय इस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे। उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।

गोविंद ठाकुर ने पुलिस, होम गार्ड तथा आईटीबीपी के जवानों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रस्तुत किए जाने वाले मार्च पास्ट की फुल डेंस रिहर्सल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते परेड के समय सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है, इसलिए परेड में बहुत अधिक कंटिन्जेंटस् इस बार शामिल नहीं किए गए हैं। रिहर्सल के दौरान जवानों की सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हमें समाज को भी सामाजिक दूरी और फेस कवर का संदेश देना है।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिलावासियों के लिए यह गौरव की बात है कि इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मेजबानी करने का अवसर कुल्लू को मिला है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना संकट के बीच जिला के लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए और फेस कवर का इस्तेमाल करते हुए समारोह को न केवल सफल बनाने में सहयोग करेंगे, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छा संदेश भी देंगे।