पुलिस ने भांग की खेती के खिलाफ अभियान चलाते हुए सराज विधानसभा क्षेत्र की तहसील बालीचौकी दूरस्थ इलाके थाची में सात मामले दर्ज किए हैं जहां पर लोगों ने अपनी मलकीयती जमीन पर भांग की खेती कर रखी थी। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत थाना औट में तैनात एएसआई
आलमगिर की अगुवाई में एक दल ने थाची के गांव ढिंगली में दबिश दी तो पाया कि सीता राम पुत्र नोख सिंह, सीता लाल, दुनी चंद, शेर सिंह, , दया राम आदि ने अपनी मलकीयती जमीन पर चरस भांग की अवैध खेती कर रखी है। इसे पुलिस टीम ने उखाड़ दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है । आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे की खेती को किसी भी तरह से सहन नहीं किया जाएगा जाएगा और इसके खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।