हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। कोरोनो वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, समारोह में केवल सीमित संख्या में ही लोग शामिल हुए। इस समारोह का सीधा प्रसारण किया गया और माननीय सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने, उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय शिमला के कर्मचारियों ने, उच्च न्यायालय से जुड़े अन्य कार्यालयों के कर्मचारियों ने और अधिवक्ताओं ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों ने भी भाग लिया और समारोह में सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, माननीय जस्टिस दीपक गुप्ता भी शामिल हुए।
जिला हमीरपुर में भी 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सभी जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरवमयी एवं ऐतिहासिक अवसर है। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ था और उन स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देना हर भारतवासी का प्रथम कर्तव्य है। खाद्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का इतिहास वीर सैनिकों के शौर्य एवं बलिदान की गाथाओं से भरा है। आजादी के बाद विभिन्न युद्धों में हिमाचल के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। प्रदेश के चार जांबाजों को वीरता के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र से अलंकृत किया जा चुका है। अभी हाल ही हमीरपुर जिला के दो वीर सपूतों अंकुश ठाकुर और रोहिन ठाकुर ने भी देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
वहीं, प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में शहीद सैनिक की पत्नी कालजंग को सम्मानित किया गया। नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली है। इसी उपलक्ष पर हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आज भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के साथ खड़ा है। कोरोना महामारी में स्पीति के लोगों ने मिसाल पेश की है । इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स ने भी अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों और अफसरों को प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया गया।