पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अभी । मुखर्जी अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली से गुजर रहे हैं। सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रणव मुखर्जी की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है। उनके चिकित्सा मानक स्थिर हैं। विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति पर नज़र रखे हुए है।
बता दें कि उनके दिमाग की सर्जरी की गई थी जिसके बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई थी जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए।