Follow Us:

दुबई के क्राउन प्रिंस की लग्जरी कार में पक्षी ने दिए अंडे, प्रिंस ने किया कुछ ऐसा की लोग कर रहे तारीफ

डेस्क |

दुबई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन राशिद अल कमतूम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल क्राउन प्रिंस की लग्जरी कार में एक चिड़ीया ने अपना घोंसला बना दिया और फिर वहीं अंडे दे दिए। जैसे ही क्राउन प्रिंस को इस बात का पता चला तो उन्होंने कार को एक तरफ खड़ा करवा दिया। ताकी पक्षी शांति से रह सकें और उनके बच्चों को कोई परेशानी न आए। पिछले हफ्ते, क्राउन प्राइस ने कार के बोनट पर मां पक्षी का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था और बताया था कि वो तब तक इस कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जब तक बच्चे अंडों से न निकल जाएं। उनके इस फैसले को लेकर लोग क्राउन प्रिंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला तमीलनाडु के शिवगंगई जिले के पोथाकुडी के गांव में देखने को मिला था। गांव के लोगों ने एक पक्षी की जान बचाने के लिए 35 दिन अंधेरे में रहकर गुजारे थे। दरअसल एक गौरैया ने गांव के मुख्य स्विचबोर्ड में अपना घोंसला बनाया था और वहीं अंडे दिए थे। अगल स्विच बोर्ड को ऑन करते तो घोंसला जल सकता था। ऐसे में गांव के लोगों ने विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए कुछ दिन बिना लाइट्स के ही रहने का फैसला लिया।