जिला कांगड़ा के तहत नूरपुर की पंजाहड़ा पंचायत में बीते कल एक साथ 34 केस कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद नूरपुर प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थिति विस्फोटक होने के चलते प्रशासन ने पांच पंचायतों पंजाहड़ा, रोड़, कमनाला, बासा को सील करने का निर्णय लिया था उसी के तहत व्यापारिक कस्बा जसूर का बाजार भी फिलहाल 7 दिन तक बंद रखने का प्रशासन ने फैसला लिया है। इस दौरान यदि स्थिति विपरीत हुई तो इसको 14 दिन तक आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आते हुए पॉजिटिव लोग किन-किन से मिले कहां-कहां गए हैं उनका भी पता किया जाएगा।
उपमंडलाधिकारी नूरपुर डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उक्त पंचायतों के साथ-साथ व्यापारिक कस्बा जसूर की दुकानें भी 7 दिन के लिए बंद रखी जा रही हैं। इस दौरान टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी। यदि और केस सामने आते हैं तो बंद की अवधि 14 दिन तक बढाई जा सकती है। यहां वर्णनीय है कि वन एवं युवा सेवा खेल मंत्री राकेश पठानिया के पंजाहड़ा से संबंधित निजी सचिव समेत उसके दो स्वजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उक्त पंचायत को लॉकडाउन किया गया था और लोगों के सैम्पल लिए गए थे। रविवार देर रात को आई रिपोर्ट में उक्त पंचायत में एक साथ 34 मामले और तीन अन्य पंचायतों में मामले सामने आने में स्थिति विस्फोटक बनी है। प्रशासन द्वारा इसके चलते एहतियातन कदम उठाते हुए उक्त पंचायतों सहित व्यापारिक कस्बा जसूर को सील कर दिया गया है।