Follow Us:

नौणी विश्विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर ABVP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कुलपति को पद से हटाने की मांग

पी. चंद शिमला |

नौणी विश्विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने राज्याल को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही एबीवीपी ने कुलपति डॉ. परविंदर कौशल पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के कई गंभीर आरोप लगाये हैं। ABVP ने राज्यपाल से कुलपति को पद से हटाने की मांग की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एबीवीपी के प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (YSPUHF) सोलन के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल जिन पर पिछले कई समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए हैं। लेकिन अभी तक इन पर किसी भी प्रकार की जांच अथवा कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। उनकी प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों पर तुरंत अंकुश लगाने की आवश्यकता है और तमाम अनियमितताओं से संबंधित सभी रिकॉर्ड एक ही बार में जब्त करने और उच्च स्तरीय जांच करवाने की आवश्यकता है। 

प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने महामहिम बंडारू दत्तात्रेय जी अनुरोध किया है कि डॉ. कौशल के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जाए, ताकि विश्वविद्यालय को भ्रष्ट आचरण से बचाया जा सके।  इसके अलावा, माननीय राज्यपाल से यह भी आग्रह किया है कि इस विश्वविद्यालय को एक भ्रष्ट हेड यानी डॉ परविंदर कौशल को कुलपति के पद से मुक्त किया जाए, जिसमें उनकी वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां वापस लेने की जांच शुरू की जाए और SIT की जांच पूरी होने तक उन्हें छुट्टी पर भेजा जाए।