Follow Us:

भारतीय कबड्डी टीम की कप्तानी करने वाले पहले हिमाचली बने अजय ठाकुर

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के स्टार कबड्डी प्लेयर अजय ठाकुर को भारतीय कबड्डी पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है। ईरान में 23 से 26 नवंबर को होने वाली एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में अजय ठाकुर भारतीय कबड्डी टीम का नेतृत्व करेंगे। बीते शनिवार को 14 सदस्यीय भारतीय कबड्डी टीम का ऐलान किया गया, जिसमें अजय ठाकुर को भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान बनाया गया है।

सोलन के नालागढ़ के अजय ठाकुर ने स्लेक्टर्स का आभार जताते हुए कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करने से बेहतर कुछ नहीं है।  उनका लक्ष्य भारत को चैंपियन बनाना है। उनकी टीम भी इस मकसद को हासिल करने के लिए जी जान लगा देगी।  भारतीय कबड्डी टीम 22 नवंबर की सुबह दिल्ली से तेहरान रवाना होगी।

कबड्डी की कप्तानी करने वाले पहले हिमाचली

डीएसपी अजय ठाकुर भारतीय कबड्डी टीम की कप्तानी करने वाले पहले हिमाचली हैं।  प्रो कबड्डी के पिछले पांच सीजन में अजय ने बंगलुरू बुल्स, पुणेरी पलटन व तमिल थलाईवाज की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रर्दशन कर स्टार रेडर के तौर पर अपनी पहचान कायम की है। गौरतलब है कि विश्व कप कबड्डी में भारतीय टीम की जीत के नायक भी अजय ठाकुर ही थे।

बधाइयों का लगा तांता

अजय ठाकुर को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की सूचना मिलने के बाद से उनके परिजनों को बधाइयों का तांता लग गया है. अजय के पैतृक गांव में भी जश्न का माहौल है. कबड्डी खिलाड़ी के पिता छोटू राम, माता और भाई अमित ठाकुर ने अजय ठाकुर को भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

टीम में ये खिलाड़ी होंगे शामिल

ईरान के लिए भारतीय ​कबड्डी टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह ढाका, मनिंदर सिंह, मोहित छिल्लर, नितिन तोमर, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रोहित कुमार, सचिन, संदीप नरवाल, सुरेंद्र नाडा, सुरजीत और विशाल भारद्वाज शामिल होंगे.