Follow Us:

ऊना में बारिश का कहर, खड्ढें उफान पर, घंटो तक लगा ट्रैफिक

दीक्षा बैंस, ऊना |

जिला ऊना में बुधवार को भारी बारिश के चलते जहां मौसम सुहावना हुआ। वहीं, बरसाती पानी से भरी खड्ढों और नालों ने भी कुछ देर के लिए जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। ऊना के उपमंडल हरोली में बरसाती पानी से भरी खड्ढ उफान पर रही जिसके चलते घंटो ट्रैफिक रुकी रही और लंबी-लंबी क़तारें गाड़ियों की खड्ड के दोनों पार दिखाई दी।

ग्रामीणों का कहना कि हर साल बारिश के मौसम में यह खड्ड उफान पर रहती है जिससे वाहनो की आवाजाही बाधित होती है। लेकिन संंबंधित विभाग की तरफ से इसके लिए कोई उचित सुविधा नहीं की गई है। ग्रामीणों की मांग है कि इस खड्ड पर एक पुल का निर्माण होना चाहिए ताकि पानी नीचे से निकले और वाहनों की आवाजाही बाधित ना हो। वहीं, हरोली उपमंडल के ही गांव लोअर बढेडा की सड़क भी पानी से भरी नजर आई। और सड़क में पड़े गड्ढे पानी से लबालब हो गए। मटमैले पानी से भरे हुई खड्डों से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।