प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शाम को जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट में अब तक 83 नए मामले दर्ज होने की ख़बर है। इनमें मंडी से 21, सिरमौर से 20, कांगड़ा से 16, चंबा से 12, कुल्लू औऱ शिमला से 4-4, ऊना से 3, और बिलासपुर से 3 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही बुधवार को प्रदेश में 28 मरीज़ों ने कोरोना से जंग जीती है। इन्हें अब 7 दिन के होम क्वारंटीन पर रहना होगा।
प्रदेश में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 4 हज़ार 318 हो गया है, जिनमें 2 हज़ार 951 लोगों का सफ़ल उपचार हो चुका है। प्रदेश में अब 1 हज़ार 306 मामले एक्टिव हैं जिनमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 40 लोगों का बाहरी राज्यों में उपचार हुआ है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस सोलन जिला में हैं।