Follow Us:

कुल्लूः 1 किलो से अधिक चरस के साथ तीन लोग गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है। जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करी को जड़ से खत्म करने की मुहिम चलाई है जो रंग ला रही है। कुल्लू पुलिस टीम ने बीती रात काईस नाला में 1.596 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस दौरान एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें चरस बरामद की गई।

पुलिस ने गाड़ी में मौजूद चालक सहित अन्य दो लोगों  को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो की पहचान कुल्लू निवासी के रूप में हुई है। इनमें 40 साल का कालिदास, 41 साल का चालक बुधराम निवासी अरछंडी और 42 साल का गोविंद सिंह निवासी गुलामी नेपाल को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात को पेट्रोलिंग के दौरान कुल्लू पुलिस ने 1.596 किलो चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।