Follow Us:

प्रदेश सरकार और माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के बीच 110 करोड़ का हुआ MOU

|

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में सोमवार को प्रदेश सरकार और मैसर्ज माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के मध्य सोलन जिला के बद्दी में थर्मामीटर, ऑनलाइन-ऑफलाइन यूपीएस, उच्च क्षमता वाले इन्वर्टर्ज, ऑक्सीमीटर और अन्य विद्युत उत्पादों की विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए 110 करोड़ रुपये का एमओयू हुआ। निदेशक, उद्योग हंसराज शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से और माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यद एमओयू किया गया।

यह इकाई मार्च, 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इसमें 450 लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। कंपनी के अध्यक्ष ने कंपनी की तरफ से मुख्यमंत्री को एक हजार थर्मल थर्मामीटर भी भेंट किए। उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।