ऊना के अम्ब पंचायत को अब सरकार ने नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है। जानकारी के अनुसार, चिंतपूर्वी के बीजेपी विधायक बलवीर चौधरी की कहने पर अंब पंचायत को ये दर्जा मिला है। मीडिया पर पहले ख़बर आ रही थी कि ऊना से एक विधायक नाराजगी के चलते इस्तीफा देने गए हैं। लेकिन असल में इस्तीफे को लेकर नहीं, बल्कि अंब को नगर पंचायत बनाने को लेकर विधायक शिमला गए थे।
पिछले कल सोमवार को जब पंचायतों की अधिसूचना जारी हुई थी उसके बाद से विधायक ने अंब को नगर पंचायत न बनाने की नाराजगी जताई थी। इसके बाद मीडिया में ख़बर उड़ी की एक विधायक अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं। लेकिन मंगलवार मुख्यमंत्री के शिमला में बैठक के बाद सारा मसला हल हो गया औऱ अंब को नगर पंचायत बना दिया गया।
ग़ौरतलब है कि नगर पंचायत बनने के बाद नगर निकाय के तहत आने वाली विभिन्न योजनायों से अम्ब क्षेत्र लाभान्वित होगा, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। अंब को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए विधायक ने पहले भी कई दफा प्रयास किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब विधायक ने कड़ा रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री दरबार में खुद हाजिरी लगाई जिसके बाद ये तोहफा मिला।