ऊना जिला के खडड में बने कोविड केयर सेंटर में बीती रात सफाई कर्मचारियों ने शराब पीकर खूब हल्ला किया और आपस मे लड़ाई झगड़ा भी किया। कोविड केयर सेंटर में उपस्थित कर्मियों ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों मेडिकल करवाने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए हरोली थाना के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगामी कार्यवाही में जुटी है।
बता दें कि इससे पहले फौजियों का एक वीडियो वायरल होने पर इस केंद्र की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए थे। इसके बाद उपायुक्त उना ने भी मामले का कड़ा संज्ञान लिया था। यही नहीं एक उम्रदराज कोरोना रोगी को उक्त केंद्र में दाखिल करने को लेकर भी तनातनी हुई थी। जिसे बाद में हरोली कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया था। आये दिन ऐसे मामले सामने आने से खड्ड का कोविड सेंटर सुर्खियों में रहता है जिसे स्वस्थ्य विभाग हमेशा ही नजरअंदाज करता आया है।