कोरोना माहमारी के चलते टांडा अस्पताल भी अब रडार पर आ गया है। पिछले कल एक महिला डॉक्टर संक्रमित निकलने के बाद अब 3 तीन महिला डॉक्टरों संक्रमित पाई गई हैं। इन 3 महिला डॉक्टरों के संक्रमित आने के बाद अस्पताल के 30 डॉक्टरों ने खुद को आईसोलेट कर लिया है।
टांडा अस्पताल के प्रशासन ने जिला और साथ लगते सभी जिलों के अस्पतालों से आग्रह किया है कि 2 दिन तक नोरमल मरीजों को टांडा रेफर न करं। टांडा अस्पताल के प्रिसिपल डाॉक्टर भानु अवस्थी ने बताया कि टांडा अस्पताल में कोई भी ओपीडी बंद नहीं की गई है, सभी विभागों के कार्य पहले की तरह सुचारू रुप से चल रहे हैं। गायनी वार्ड को कल कुछ देर के लिए सेनेटाईज करने के मकस्द से बंद किया गया लेकिन उसे पुन: सुचारू कर दिया गया है। मंगलवार को गायनी वार्ड में 6 डिलिवरी अभी तक हो चुकी है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि टांडा अस्पताल में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ईलाज चल रहा है।