Follow Us:

कुल्लूः गड़सा घाटी की ऊंची पहाड़ी में फटा बादल, देव स्थल शाट निहारगडु जलमगन

मृत्युंजय पुरी |

जिला कुल्लू के भूंतर की गड़सा घाटी की ऊंची पहाड़ी में बादल फटने का मामला सामने आया है। बादल फटने से गड़सा घाटी के देवता शाट निहारगड़ू देवता प्रसिद्व तीर्थ स्थान क्षतिग्रस्त हो गए है। भारी गाद के चलते तीर्थ स्थान पर देवता के तमाम चिन्ह बह गए है। बता दें यह स्थल हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक है। 20 भादो पर हर साल यहां हजारों लोग पवित्र स्नान करते थे।

लेकिन भारी बारिश के चलते आज वन संपदा और आसपास की जमीनों को भारी नुकसान पहुंचा है। गड़सा से दो किलो दूर धारा नाले में बाढ़ आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे खड़ा एक वाहन बह गया है, धारा नाले के साथ लगती जमीनों को भी काफी नुक्सान पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बारिश से जिला का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिला में आधा दर्जन सड़कें ठप पड़ी हुई हैं।