जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मौड़ा के अथेड़ गांव में दो दिन से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अछरी विधवा चंद राम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत यह रही की उस वक़्त कोई परिवार का सदस्य अंदर मौजूद नहीं था। सुबह जब परिवार के लोग बाहर अपना काम- काज कर रहे थे तो आचानक घर के अंदर जोर से आवाज आई। उन्होंने अंदर जा कर देखा तो एक कमरे के लकड़ी स्लिपर टूट गए औऱ मलवा कमरे में जमा हो गया। इसके बाद गांव वालों की सहायता से कमरे से सारा सामान निकाल कर दुसरे कमरे में रखा गया।
बता दें की इनके पास दो ही कमरे हैं एक कमरा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अब पूरा परिवार एक ही कमरे में रहने को मजबुर हो चुका है। उनका कहना है कि लकड़ी के स्लिपर के साथ-साथ उनका पूरे मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बावजुद इसके पूरा परिवार डर के साये में है। वहीं, पंचायत प्रधान रेखा कपूर ने बताया की अथेड़ में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है जिसकी मौका रिपोर्ट बनाकर संबधित पटवारी को दे दी है जल्द ही प्रशासन द्वारा राहत राशी प्रदान हो जाएगी।