प्रदेश में कोरोना के मामले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 44 नए मामले सामने आए है। जिला हमीरपुर में 18 नए मामले और चंबा में 10, ऊना में 11 औऱ कांगड़ा में 5 मामले पॉजिटिव आए है। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 30 तक पहुंच चुका है।
जिला हमीरपुर में 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में कक्कड़ क्षेत्र के गांव घोड़लंबर का 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है जोकि अरुणाचल प्रदेश से लौटा था। बद्दी से लौटे गांव कक्कड़ के 44 वर्षीय व्यक्ति और अयोध्या से हमीरपुर जिले के गांव बेला में पहुंचे 25 वर्षीय तथा 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पटियाला से लौटी गलोड़ क्षेत्र के गांव हटली की 24 वर्षीय युवती, असम से लौटा गांव भारीं डाकघर रोपा का 48 वर्षीय व्यक्ति, अमृतसर से आया भोरंज के गांव लझयानी का 61 वर्षीय व्यक्ति और जम्मू-कश्मीर से लौटा भरेड़ी क्षेत्र के गांव कोट का 42 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।
वहीं, संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण वार्ड नंबर 8 तहसील हमीरपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के गांव घोड़ी का साढे़ तीन वर्षीय बच्चा, गांव काले अंब के 61 वर्षीय व्यक्ति, गांव मैड़ के तीन लडक़ों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल चार महिलाओं के सैंपल भी प्राथमिक संपर्क के कारण पॉजीटिव निकले हैं। इन महिलाओं में जिला हमीरपुर के गांव सिद्धपुर की 37 वर्षीय, गांव कावयटी की 25 वर्षीय, गांव बलोखर की 27 वर्षीय और जिला मंडी के गांव देवगांव की 23 वर्षीय महिला शामिल है।
वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5 हजार 365 औऱ एक्टिव केस 1 हजार 426 तक पहुंच चुके है। प्रदेश भर में 3 हजार 865 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
देखें हर जिले की रिपोर्टः