Follow Us:

होटल कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार ने शुरू की लोन स्कीम, अब तक आए 23 आवेदन

मृत्युंजय पुरी |

कोरोना काल के चलते होटल कारोबारियों पर काफी मार पड़ी है। सरकार ने अब पर्यटन कारोबारियों को राहत देने के लिए लोन स्कीम शुरू की है। होटल कारोबारी पर्यटन विभाग के पास लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस स्कीम के तहत धर्मशाला पर्यटन विभाग के पास लोन के लिए अब तक 23 आवेदन आ चुके हैं। इन आवेदनों में से 10 आवेदनों को विभाग द्वारी मंजूरी दी गई है। इन 10 कारोबारियों को सरकार द्वारा 1 करोड़ 60 लाख की लोन मदद दी जाएगी। इस स्कीम की खास बात यह है की पहले 2 साल तक लोन की आधी किश्त सरकार देगी। यह लोन कारोबारियों को 4 साल में वापस करना होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि होटल कारोबारियों को मदद देने के लिए लोन स्किम सरकार द्वारा चलाई गई है। जिसके तहत सभी होटल मालिकों को मेल के माध्यम से फार्म भेज दिया गया है। जो लोग स्किम का लाभ लेना चाहते हैं वे अपने कागजात पर्यटन विभाग में जमा करवा सकते हैं। विभाग उनकी फिजिविलटी चैक करके उनके आवेदन को स्वीकृत करेगा। यह स्कीम सिर्फ रजिस्टर होटल के लिए है ।