Follow Us:

चुनावों के सपने देखना छोड़कर जनता से किए वादों को पूरा करे सरकार: राजेश धर्माणी

|

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला बोला है। धर्माणी ने कहा कि सरकार वर्चुअल रैलियां और बैठक कर 2022 के चुनावों और मिशन रिपीट की बात कर रही है। सरकार जनता के हितों को भूलाकर अभी से चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। सरकार बने 3 साल हो गए हैं और चुनावों में अभी 2 साल शेष हैं। लेकिन सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि सरकार को जनता के हितों को भूल गई है ओर उन्हें सिर्फ चुनावों की ही याद आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कहा कि चुनावों के समय जनता से जो वायदे किए थे पहले उन्हें पूरा करें और फिर चुनावों के सपने देखें। 

उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी को भूलकर निजी हितों को साधने में लगी है। सरकार ने चुनावों के समय जनता से जो वायदे किए थे उनमें से एक भी आज तक धरातल पर नहीं उतर पाया है। जनहित को भूलाकर आम जनता के साथ अन्याय किया है। मुख्यमंत्री और उनके तमाम मंत्रियों को इस बात पर आत्म चिंतन करना चाहिए कि क्या लोगों ने आपको सिर्फ इसलिए वोट दिए थे कि जनहित को भूलाकर हमेशा चुनावी मोड में ही रहें।

धर्माणी ने कहा कि जनता की भावनाओं को भुलाकर अभी से ही चुनावों में मशगुल होने वाली यह बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को ठग सकती है और विकास के सपने की दिखा सकती है। प्रदेश की जनता भोली वाली है, पर मूर्ख नहीं। बीजेपी जनता को बार-बार मूर्ख नहीं बना सकती। आने वाले चुनावों में जनता हर हिसाब किताब बराबर करेगी, सरकार को चाहिए कि जनता के साथ जो चुनावों के समय वादे किए गए थे पहले उन्हें पूरा करें और चुनावी सपने देखना छोड़ थे।