भारत में अनलॉक 4 में अब लोगों को शादी समारोह में 100 लोगों को लाने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन हिमाचल प्रदेश जिसे देव भूमि के नाम से जाना जाता है जो करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र है। लेकिन अभी तक हिमाचल सरकार ने देव भूमि में मंदिर खोलने का फैसला नहीं लिया है
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा की हिमाचल सरकार को चाहिए कि प्रदेश के शक्तिपीठों और अन्य मंदिरों को भी अब एक नीति बनाकर सोशल डिसटेंसिंग औऱ लोगों की सुरक्षा और कोरोना के बचाव के साथ मंदिर के कपाट अब खोल देने चाहिए। क्योंकि यह लोगों की आस्था के साथ जुड़ा मामला है। इसी के साथ श्राद्ध औऱ उसके बाद नवरात्रों के महीने भी कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगे। देवभूमि हिमाचल में इन परम्पराओं और दिनों का बहुत महत्व है। अब समय आ गया है सरकार को उचित व्यवस्था के साथ मंदिरों को खोलना चाहिए।