Follow Us:

छात्रहितों के लिए NSUI की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

पी.चंद, शिमला |

वैश्विक महामारी कोरोना विपदा के चलते एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में शुरू की गई क्रमिक भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। क्रमिक भूख हड़ताल के तीसरे दिन शिमला जिला अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर, कोटशेरा कॉलेज परिसर अध्यक्ष डैनी पंगवाल और कोटशेरा कॉलेज के राकेश सिंगटा अगले 24 घण्टों तक के लिए बैठे है।

जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी कि कोरोना विपदा में छात्रों की मांगें मनवाने और प्रदेशभर के छात्रों औऱ  उनके अभिभावकों को राहत दिलवाने के लिए पिछले दो दिनों से छात्र सत्याग्रह आंदोलन के तहत एनएसयूआई के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे है।

लेकिन प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता और अभी तक सरकार की ओर से कोई भी छात्रों की बात सुनने तक नहीं पहुंचा है। योगेश ठाकुर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार छात्रों की मांगे नहीं मानती है तो हम क्रमिक हड़ताल से आमरण भूख हड़ताल पर जाने से कोई गुरेज नहीं करेंगे।