सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M51 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल जर्मनी में लॉन्च किया गया है। सैमसंग जल्द ही इंडिया समेत बाकी देशों में M51 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग M51 की कीमत भारत में करीब 30 हजार रुपये हो सकती है।
गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। M51 स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्मार्टफोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर कैमरा का प्राइमरी लैंस 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लैंस लगा हुआ है। स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी लगी हुई है।