Follow Us:

CM जयराम ठाकुर ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात

|

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 40 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन औऱ शिलान्यास किया गया जिस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।

वहीं,  इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेष रूप से जुड़े रहे। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डबललेन री रडोह पुल का शिलान्यास करेंगे, 4 करोड़ 4 लाख रुपये से दसलेहड़ा से खमेहड़ा कलां पुल का शिलान्यास, 3 करोड 81 लाख रुपये से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई के भवन का शिलान्यास, 1 करोड़ 68 लाख रुपये से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई की साइंस लैब का शिलान्यास किया।

वहीं, 11 करोड़ रुपये से झंडूता से भड़ोली कलां सड़क के सुधार कार्य का शिलान्यास,10 करोड़ रुपये से समोह से थुरान सड़क के सुधार कार्य का शिलान्यास , 94 लाख रुपये से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना ठठल जंगल चोंता का शिलान्यास, 48 लाख रुपये से उपमंडल कार्यालय विधुत विभाग तलाई के भवन का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही सब स्टेशन अग्निशमन विभाग झंडूता का उद्धघाटन और लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का भी उद्धघाटन मुख्यमंत्री के आदेश पर झंडूता विधायक जीतराम कटवाल ने किया।