Follow Us:

Nokia 5.3 की सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जानी मानी कंपनी नोकिया ने पिछले महीने ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 5.3 पेश किया है। Nokia 5.3 की आज यानी 1 सितंबर को दूसरी सेल है, हालांकि 6 जीबी रैम वेरियंट आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। Nokia 5.3 की बिक्री अमेजन इंडिया और नोकिया की वेबसाइट से होगी।

नोकिया 5.3 की खासियतों की बात करें तो इसमें दमदार प्रोसेर के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Nokia 5.3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13 हजार 999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन श्यान, सैंड और चारकोल कलर वेरियंट में मिलेगा।

Nokia 5.3 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 मिलेगा। नोकिया के इस फोन में 6.55 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

Nokia 5.3 की बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफ रेडियो, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में रियर माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 180 ग्राम है।