श्री आंनदपुर साहिब पुलिस ने 1 महीने के बाद ऊना के युवक विनोद की हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी मृतक विनोद के खास दोस्त थे। जिनमें से 2 आरोपी अभी नाबालिग हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतपाल सिंह उर्फ सत्तू पुत्र तिलक राज निवासी जंदला और टोनी पुत्र दर्शन सिंह निवासी बेला रामगढ़ के अलाव दो अन्य कथित आरोपी जो अभी नाबालिग हैं के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी रूपनगर अजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को 30 जुलाई को गंगुवाल पावर हाउस नंबर एक के पास एक अज्ञात शव होने की जानकारी आनंदपुर साहिब पुलिस से मिली थी। शव की पहचान के लिए विभिन्न थानों में मृतक के फोटो लगवाए गए थे। जिसके आधार पर मनोज कुमार सपुत्र बाल किशन निवासी वार्ड नंबर दो मोहला गुरूसर ऊना ने शव की पहचान करते हुए उसे अपना भाई विनोद बताया था।
उन्होंने कहा कि मृतक के हाथ और मुंह बंधे हुए थे जिस कारण पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जैसे-जैसे कड़ियां जुड़ती गई और जब पूरा मामला सुलझा तो मृतक के 4 दोस्त ही विनोद के हत्यारे निकले । उन्होंने कहा कि विनोद की हत्या पैसे के लेन देन को लेकर हुई थी। पकड़े गए आरोपियों से मृतक की हाथ घड़ी और कार जिसे यह लोग नंबर बदल कर चला रहे थे बरामद कर ली है।
गौरतलब है कि 27 जुलाई की रात ऊना निवासी विनोद अपनी एसयूवी में अपने दोस्तों को मिलने निकला था। लेकिन उसके बाद उसका कोई अता पता नहीं लगा और न ही उसकी कार का कहीं कोई पता चला । इस पर परिजनों ने इसकी शिकायत ऊना पुलिस के पास की थी और 30 जुलाई को गंगुवाल पावर से मिले शव की पहचान विनोद के भाई मनोज ने की थी और उसी दिन श्री आंनदपुर साहिब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब पूरे एक महीने बाद इस हत्या कांड का पर्दाफास करते हुए श्री आंनदपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।