Follow Us:

कांगड़ा: रास्ते और सड़क की मांग को लेकर डीसी के पास पहुंचे कुठेहड़ के लोग

मृत्युंजय पुरी |

ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत कुठेहड़ गांव में रास्ते और सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण डीसी कार्यालय धर्मशाला पहुंचे। शीघ्र रास्ते और सड़क का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और रास्ता न होने की वजह से कुठेहड़ पंचायत के वार्ड दो के लगभग 40 परिवार परेशानी झेल रहे हैं। 

ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि लगभग 20-25 साल से रास्ते का निर्माण कार्य लटका हुआ है, जबकि मनरेगा के तहत रास्तों का निर्माण किया जा रहा है। वार्ड दो में 35 से 40 परिवार रहते हैं, ऐसे में इन परिवारों की सुविधा के लिए रास्ते का निर्माण भी किया जाना चाहिए।

वहीं, ग्रामीणों ने गांव को जाने वाली सड़क का मामला भी डीसी के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि गांव में सड़क न होने की वजह से किसी के बीमार होने पर उसे चारपाई पर डालकर या कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है, ऐसे में ग्रामीणों ने डीसी कांगड़ा दोनों समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।